मधेपुरा, मई 5 -- घैलाढ़ संवाद सूत्र । भतरंधा परमानपुर के औराही गांव स्थित विषहरी स्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। अध्यक्षता राजद युवा नेता ईं प्रणव प्रकाश ने की। बैठक में कार्यकर्ताओं के सुझाव को ध्यान में रखकर संगठन की मजबूती के लिए मधेपुरा लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों की भी समीक्षा की गयी। पार्टी के पंचायत से लेकर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया गया। साथ ही पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के संदेश को जन-जन तक पहुंचते हुए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने की बातें कही गयी। मौके पर पूर्व सरपंच रामकृष्ण यादव, श्याम किशोर यादव, शिवकुमार, वीरेंद्र यादव, त्रिभुवन यादव, सुभाष कुमार, मो. वकील हुसैन, अभिनंदन यादव, प्रो. जगन्नाथ प्रसाद, अमरीश कुमार, अमित कुमार, प्रकाश कुमार आदि मौजूद...