पटना, फरवरी 25 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने राजद नेताओं पर तंज कसा है। मंगलवार को जारी बयान में भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि राजद नेताओं की फितरत हवाबाजी है। काम करने के बजाए बड़े नेताओं के आगे-पीछे कर रही पद पाने की लालसा लगाए रखते हैं, लेकिन ऐसा करने से कोई नेता नहीं बन जाता। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी ऐसे लोग ही पसंद हैं। इसलिए उनकी पार्टी का इस बार विधानसभा चुनाव में सफाया तय है। न तो राजद का कोई भविष्य है और न ही राजद नेताओं का। जल्दी ही राजद की नैया डूबने वाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...