मुजफ्फरपुर, मई 17 -- देवरियाकोठी। बंगरा गांव में शनिवार को राजद के जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम पहुंची। इस दौरान पुलिस की पिटाई से जख्मी महिलाओं से बात की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि एसएसपी और डीआईजी से मिलकर घटना से अवगत कराया जाएगा। जांच टीम में शंकर प्रसाद यादव, पृथ्वीनाथ राय, तुलसी राय, डॉ. जेपी यादव, जितेंद्र किशोर, प्रो. अजय कुमार शामिल थे। गौरतलब है कि एक युवती के ऑर्केस्ट्रा में जाने से नाराज ग्रामीणों ने युवती की मां के साथ मारपीट की थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं की बेरहमी से पिटाई कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...