चतरा, अगस्त 18 -- चतरा प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) चतरा जिला परिवार द्वारा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के आवास पर स्वागत सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य के पूर्व मंत्री सह प्रदेश प्रधान महासचिव सत्यानन्द भोगता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भोगता ने कहा कि झारखंड में राजद को नई ऊँचाई तक ले जाना है। हम सब मिलकर लालू प्रसाद यादव जी की सामाजिक न्याय की अवधारणा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, प्रधान महासचिव मोहम्मद अब्दुल्लाह अंसारी, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, शारदा देवी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...