पटना, फरवरी 21 -- हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने आरोप लगाया है कि राजद का दलित प्रेम दिखावटी है। उन्होंने कहा कि स्थापना काल के 30 साल बाद भी राजद ने एक भी दलित को राज्यसभा नहीं भेजा है। पार्टी संरक्षक जीतन राम मांझी पर राजद नेता कुमार सर्वजीत द्वारा की गई टिप्पणी के बाद उन्होंने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मांझी का नौ माह का कार्यकाल लालू-राबड़ी के 15 साल के शासनकाल पर भारी है। उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम से राजद खेमे में बेचैनी बढ़ गयी है। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को अपमानित करने वाले महागठबंधन के नेताओं को बिहार की जनता इसी बिहार विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...