मोतिहारी, नवम्बर 10 -- मोतिहारी, निंस। मोतिहारी क्षेत्र में राजद का झंडा लगाकर प्रचार करते दो ऑटो को पुलिस ने जब्त किया है। मामले में आदर्श आचार संहित कोषांग-19 विधानसभा के नोडल पदाधिकारी नवनीत प्रकाश के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के चंडी माई स्थान के समीप एनएच पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान दो ऑटो को राजद का झंडा अपने वाहन पर लगाए हुए पाया गया। दोनों ऑटो रिक्शा को रोकर प्रचार गाड़ी का अनुमति पत्र की मांग करने पर मूल प्रति या अभिप्रमाणित प्रति उपलब्ध नहीं कराई गई। इसके आधार पर दोनो वाहनों को जब्त किया गया। मामले में लखौरा थाना क्षेत्र के बरवा लखौरा गांव निवासी रामएकबाल प्रसाद उर्फ रामएकबाल साह व रामाशंकर कुमार को आरोपित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...