दरभंगा, जुलाई 14 -- दरभंगा। जिला अतिथि गृह में रविवार को राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अवधेश निषाद की अध्यक्षता व प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार गौरव के संचालन में हुई। बैठक में आगामी 16 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के अभिनंदन समारोह सह अतिपिछड़ा संवाद कार्यक्रम पर चर्चा हुई। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया गया। इसमें राजद जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव ने कहा कि मिथिला से राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल को बनाए जाने पर पूरे क्षेत्र के लोगों खासकर अतिपिछड़ा समाज में काफी उत्साह है। ऐसे में आगामी 16 जुलाई को उनका अभिनन्दन समारोह ऐतिहासिक होगा। प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह उक्त कार्यक्रम का संयोजक डॉ. कुमार गौरव ने कहा कि समारोह दरभंगा ऑडोटोरियम में दोपहर एक बजे से होगा। कार्यक्रम को लेकर अतिपिछड़...