पटना, दिसम्बर 6 -- प्रदेश राजद कार्यालय में शनिवार को भारतीय संविधान निर्माता एवं भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि के साथ ही बाबरी मस्जिद शहादत दिवस मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश राजद अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने की। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर भारतीय संविधान निर्माता ही नहीं थे, अपितु राष्ट्र निर्माता भी थे। वे उच्च कोटि के विद्वान तो थे ही साथ ही उन्होंने जीवन पर्यन्त दलितों के उत्थान के लिए कार्य किया। छुआछूत और सामाजिक विषमता के खिलाफ आवाज बुलन्द की। शाोषणविहीन और समता मूलक समाज की स्थापना के लिए जीवन पर्यन्त संघर्षरत करते रहे। इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। प्रदेश अध्यक्ष ने छह दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद के विध्वंस होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया। दो मिनट का मौन रखा। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने भारतीय...