जहानाबाद, जून 11 -- घोसी, निज संवाददाता घोसी प्रखंड के खपुरा मोड़ के समीप बुधवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की 78 के जन्म दिन पर केक काटकर और मिठाई बांटी गयी। जन्मदिवस पर राजद कार्यकर्ताओं में वृक्षारोपण कर लालू प्रसाद यादव के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर बिहारी बाबू, संजीव कुमार बबलू, ललित कुमार सिंह, नंदकिशोर यादव, संजय कुमार,विकाश कुमार, रमेश प्रसाद, मिथलेश कुमार हिमांशु, उदय पासवान, पिंकु दास, अजित कुमार, रविन्द्र कुमार, अरुण कुमार, बालेन्द्र कुमार हरेंद्र सिंह, धनंजय कुमार, राजकुमार, मुरारी पासवान समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...