पटना, नवम्बर 10 -- उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि इस चुनाव में राजद और कांग्रेस के पास विजन और विश्वास का शुरू से अभाव था। मगर अब हार की हताशा उन पर हावी होने लगी है। श्री सिन्हा ने सोमवार को पटना में मीडिया से कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर दो दशक से जांची-परखी और खरी सरकार को प्रचंड जनादेश देने जा रही है। यह चुनाव प्रदेश को सुशासन से समृद्धि की ओर ले जाने वाला निर्णायक चुनाव साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता के पास समाज के विकास और विभाजन का विकल्प था। बिहार की जनता ने हमेशा सम्मान और स्वाभिमान को तरजीह दी है। इसलिए बिहार के मतदाता हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तेज रफ्तार वाले विकास को गले लगाने जा रही है। बिहार की जनता ने हमेशा सम्मान और स्वाभिमान को तरजीह दी है । ...