बगहा, नवम्बर 6 -- बेतिया/बगहा, बेप्र/नप्र। समृद्ध बिहार को कांग्रेस और राजद के लोगों ने जंगलराज बना दिया। एनडीए की सरकार में विकास है, गरीबों का सम्मान है, साथ विरासत की हिफाजत है। जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं हैं। जाति-पाती में नहीं बंटना है। अगर नहीं बंटे तो सेफ रहेंगे। उक्त बातें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं। वे बेतिया के बड़ा रमना व बगहा के बबुई टोला मैदान में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बेतिया से प्रत्याशी रेणु देवी और बगहा प्रत्याशी राम सिंह के समर्थन में सभा की। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार सिर्फ परिवार के बारे में सोचती है। लेकिन एनडीए की सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के बारे में सोचती है। 2005 से पहले बिहार में जंगल का राज था, चारों ओर अर...