पटना, नवम्बर 16 -- विधानसभा चुनाव में मिली हार की राजद समीक्षा करेगा। इसके लिए पार्टी ने नवनिर्वाचित विधायकों के साथ ही पराजित उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है। सोमवार को होने वाली यह बैठक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के सरकारी आवास एक पोलो रोड में होगी। बैठक दो बजे से शुरू होगी। बैठक में चुनाव परिणामों तथा संगठनात्मक गतिविधियों से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...