पटना, दिसम्बर 2 -- लोजपा (रामविलास) के प्रदेश प्रवक्ता मनीष सिंह ने कहा कि राजद आज जिस स्थिति में खड़ा है, उसके लिए बाहरी नहीं बल्कि आंतरिक नेतृत्व की विफलताएं सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं। राजद को रसातल में पहुंचाने में भाई वीरेंद्र जैसे नेताओं की सबसे प्रमुख और अग्रणी भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि लोजपा (रामविलास) के 19 में से 17 विधायक महागठबंधन के जीते हुए विधायकों को हराकर आये हैं। यह साबित करता है कि जनता ने राजद की नीतियों और उनके कार्यशैली को पूरी तरह नकार दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...