पटना, नवम्बर 28 -- राजद अकलियत कमेटी की शुक्रवार को बैठक हुई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अली अशरफ फातमी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्व विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन सहित अन्य वरीय नेता मौजूद थे। बैठक में यह तय हुआ कि अकलियत समाज के लोगों को एकजुट रहना होगा। राष्ट्रीय कमेटी के टीम के सदस्यों को इस चुनाव में जो हमारे टीम के तरफ से मेहनत की गई उसके लिए उन्होंने धन्यवाद दिया। यह संकल्प लिया गया कि पार्टी को आगे बढ़ाना है। मौके पर डॉ. महबूल हसन, मो. आरिफ मोहम्मद, जफर हसन उर्फ भाई आरिफ, मो. तनवीर, कौशर खान, सरदार रणजीत सिंह, शम्स आलम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...