लखनऊ, सितम्बर 22 -- चौथे डॉ. अखिलेश दास टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता। राजदीप सिंह की आतिशी गेंदबाजी की बदौलत कल्पना फाउंडेशन क्रिकेट ने चौथे डॉ. अखिलेश दास टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में इकाना रेंजर्स को 41 रनों के अंतर से हरा दिया। सूर्या ग्राउंड मोहनलाल गंज में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कल्पना फाउंडेशन ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 193 रनों को स्कोर बोर्ड पर टांगा। सत्य प्रकाश यादव ने आतिशी बल्लेबाजी की। उन्होंने 31 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की सहायता से 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। सम्यक त्रिवेदी (47) और आकाश रावत (37) के बीच पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी हुई। इकाना रेंजर्स की ओर से अली जाफर ने और आर्यन कनौजिया ने दो-दो विकेट चटकाये। जवाब में इकाना रेंजर्स की टीम आठ विकेट पर 152 रन ही ...