गिरडीह, दिसम्बर 7 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखंड के सरिया-धनवार मुख्य मार्ग पर पलौंजिया हाई स्कूल के पास शनिवार को एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। फलस्वरुप एक महिला की मौत हो गई और नौ लोगों घायल हो गए। मृतक की पहचान राजधनवार क्षेत्र के गादी निवासी फुलिया देवी(80) के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान सूरज पंडित(75), लक्ष्मण पंडित(80), सीमा पंडित(50), देवंती कुमारी(22), मधु कुमारी(26), ऋषभ कुमार(2), सिद्धू पंडित(6), बिलवा देवी(50), सृष्टि कुमारी(8) के रूप में हुई है। बता दें की श्राद्ध कार्यक्रम समाप्ति के बाद सभी ऑटो में सवार होकर राजदह धाम स्नान करने जा रहे थे। अचानक सामने से एक बाइक मुड़ गई जिसे बचाने के दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उस पर सवार सभी लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने ऑटो से दबे लोगों को बाहर निकाला और सभी घायलों को...