नई दिल्ली, अगस्त 16 -- राजदरबार--प्रवक्ता बनाओ कोई भी व्यक्ति राजनीतिक दल में सक्रिय होता है, तो चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी करने से पहले वह संगठन में काम करना चाहता है। ताकि, संगठन के अंदर उसकी जान पहचान बढ़ सके। पर मध्य प्रदेश इस मामले में अलग है। प्रदेश में हर नेता बस प्रवक्ता बनना चाहता है। ऐसी ही मांग करने वाले प्रदेश कांग्रेस के नेता को जब प्रभारी महासचिव ने संगठन में कोई अहम पद देने का ऑफर दिया, तो उन्होंने मना करते हुए कहा कि आप बस मुझे प्रवक्ता बना दीजिए। मत से मनभेद कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव ने सांसदों में न केवल गुटबंदी कर दी है, बल्कि मतदान ने मनभेद भी बढ़ा दिए हैं। भाजपा के भीतर यह समस्या ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि इस चुनाव में भाजपा के ही दो नेता आमने-सामने थे। इससे पार्टी तो बंटी ही। साथ ही विपक्ष ने एक उम्मीदव...