नई दिल्ली, अगस्त 30 -- हार जाओगे कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपने भाषणों और बोलचाल में अक्सर ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं कि दूसरे व्यक्ति को उसका मतलब समझने के लिए शब्दकोश तलाशना पड़ जाता है। थरूर का असर अब पार्टी के दूसरे नेताओं पर भी दिखने लगा है। पार्टी के एक नेता ने आपसी बातचीत में जब ऐसे ही कठिन शब्द का इस्तेमाल किया, तो दूसरे नेता ने फौरन टोकते हुए कहा कि तुम पर भी थरूर का असर आ गया है। थरूर की तो अंग्रेजी ठीक है, पर तुम तो आसान शब्द बोला करो। क्षेत्र में ऐसी अंग्रेजी बोलोगे तो निश्चित तौर पर अगली बार हार तय है। थक गए दावेदार उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद को लेकर चल रही भागदौड़ में जुटे दावेदार अब थक चुके हैं। उन्होंने अब लॉबिंग भी बंद कर दी है। पहले उन्होंने दिल्ली से लेकर लखनऊ और संघ तक लंबी पैरोकारी की। कई दावेदारों ने तो अपने ना...