नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- हार का इनाम किसी भी मुकाबले में जीत के बाद विजय सुनिश्चित करने वालों को शाबाशी और हार के बाद जवाबदेही तय की जाती है। पर, कांग्रेस इस मामले में बिल्कुल अलग है। कांग्रेस में हार के बाद इससे जुड़े नेताओं को इनाम दिया जाता है। बिहार में शर्मनाक हार के बाद इससे जुड़े एक नेता ने कहा कि जल्द पार्टी में फेरबदल होगा और उन नेताओं को बड़े पद दिए जाएंगे, जिनकी वजह से यह हार हुई है। पार्टी हर हार के बाद ऐसा करती रही है। असली परीक्षा हाथी वाली पार्टी के नए नवेले बबुआ ने बिहार चुनाव में काफी पसीना बहाया। पार्टी की सुप्रीमो बुआजी का आशीर्वाद भी उन्हें भरपूर मिला। पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए उन्होंने रैली पर रैली की। उम्मीद थी कि हाथी एक कदम आगे बढ़ेगा। नतीजे आए तो हाथी पिछली बार जिस जगह पर खड़ा था वहां से टस...