नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- जीएसटी पर सांसद का फॉर्मूला कभी देश की सबसे बड़ी पंचायत में समोसे के आकार पर चर्चा करके सुर्खियों में आए यूपी के एक सांसद इन दिनों जीएसटी को लेकर बहस का मुद्दा बन गए हैं। दरअसल, बात यह है कि जीएसटी की दरों में हुई कमी के बाद सांसद ने आश्चर्यजनक तौर पर बयान दिया कि सब चीजों के दाम आधे हो गए हैं। एक रुपये की चीज 45 पैसे में मिल रही है और 100 रुपये की चीज 45 रुपये में। इससे ज्यादा देश की जनता का भला सरकार क्या ही कर सकती है। अब सांसद तो बोल गए, लेकिन उनका यह बयान चर्चा का केंद्र बन गया। अलग-अलग जगह से प्रतिक्रिया आने लगी। क्या साइकिल चलाने वाले और क्या पंजा उठाने वाले। चौतरफा आ रही प्रतिक्रियाओं पर सांसद तो चुप हैं, लेकिन उनकी पार्टी के भीतर लोग असहज हैं। उन्हें लग रहा है कि सांसद को इतना कम दाम नहीं बताना चाहिए था। ...