नई दिल्ली, जुलाई 5 -- टिकटार्थी बिहार में महागठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। घटकदलों में कई दौर की चर्चा भी हो चुकी है। ऐसे में कांग्रेस के अंदर टिकट की दावेदारी बढ़ती जा रही है। कई बार चुनाव हार चुके एक नेता ने पार्टी के वरिष्ठ नेता से मुलाकात कर एक बार फिर टिकट की मांग की, तो उन्होंने झुंझलाते हुए कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि सिर्फ चुनाव के वक्त दिखने वाले नेताओं को टिकट नहीं मिले। प्रदेश में पार्टी की यह स्थिति ऐसे दावेदारों की वजह से ही हुई है। अंतत: विदाई यूपी में रिटायर हो चुके एक अफसर का जलवा लंबे समय तक कायम रहा लेकिन अब उनकी विदाई हो चुकी है। बरसों पहले वह साठ साल पूरे कर चुके थे। पश्चिमी यूपी में अहम पद पर वह ऐसे अंगद पांव की तरह जम गए कि किसी के हिलाए न हिले। बड़े-बड़े प्रोजेक्ट उनकी निगहबानी में बढ़ने लग...