नई दिल्ली, मार्च 1 -- कुछ पता नहीं कांग्रेस राज्यों में चुनाव को लेकर बड़ी तैयारी करती है लेकिन जब चुनाव नजदीक आते हैं तो सभी तैयारियां और रणनीति धरी रह जाती हैं। पार्टी किस रणनीति और किस आधार पर उम्मीदवारों का चयन करती है, यह कोई नहीं बता सकता। क्योंकि, कई बार खुद प्रदेश कांग्रेस के नेता उम्मीदवारों के चयन पर सवाल उठाते रहे हैं। कई प्रदेशों में चुनाव तैयारियों के बीच प्रदेश कांग्रेस के एक नेता से जब पूछा कि पार्टी किस आधार पर प्रत्याशियों का चयन करेगी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि पार्टी कैसे चुनाव लड़ती है, सब जानते हैं। ऐन वक्त पर सब तैयारियां धरी रह जाती हैं। किसको कैसे और क्यों उम्मीदवार बनाया है, इस बारे में कोई कुछ नहीं बता सकता। फंस गए नेताजी उत्तराखंड में सत्ताधारी पार्टी भाजपा इन दिनों अपने ही एक नेता से खासी परेशान है। विध...