नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- नए रिश्ते बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने देश के कई राज्यों के प्रमुख कार्यकर्ताओं की तैनाती की है, इनमें सांसद, विधायक, मंत्री, पूर्व मंत्री और पार्टी पदाधिकारी शामिल हैं। ये नेता पूरे राज्य में फैले हुए हैं और चुनावी प्रबंधन में अपनी भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन साथ में ही ये नए रिश्ते भी बना रहे हैं। बिहार में कौन सा नया काम-धंधा शुरू किया जा सकता है या कहां निवेश किया जा सकता है, इसका भी पता लग रहे हैं। इसके अलावा, बिहार के कार्यकर्ता व नेता भी इनके जरिए उनके राज्यों में अपने लिए काम, व्यापार रोजगार की संभावनाएं तलाश रहे हैं। यानी, प्रचार के साथ-साथ रोजगार के लिए रिश्ते भी बन रहे हैं। चुनाव के बाद कई राज्यों में बिहार के लोग नए काम करते दिखेंगे तो दूसरे राज्यों के लोग भी बिहार में नजर आएंगे। फिर लाल किताब...