नई दिल्ली, मई 3 -- आगे क्या होगा? हरियाणा विधानसभा चुनाव को छह माह बीत चुके हैं पर, कांग्रेस अभी तक हार के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहरा पाई है। ऐसा नहीं है कि पार्टी ने कोई पहल नहीं की। चुनाव में हार के कारणों पर विचार करने के लिए कई बैठकें भी हुईं पर नतीजा कुछ नहीं निकला। हरियाणा के एक नेता से जब संगठन में बदलाव के बारे में सवाल किया, तो उसने कहा कि जाट मरा तब जानिए, जब तेरहवीं होए। छह माह से पार्टी का एक तबका कोशिश कर रहा है, पर वह कुछ कर नहीं पाया है। देखते हैं आगे क्या होता है? जागते रहो पहलगाम आतंकी घटना के बाद सभी दल अलर्ट पर हैं कि कब क्या घट जाए, इसकी अद्यतन जानकारी उनको रहे। तमाम नेता देर रात तक जागते हैं और सुबह उठते ही सबसे पहले अपने मोबाइल चेक करते हैं कि रात में क्या हुआ? आपसी चर्चाओं में भी इस बात के कयास लगते हैं कि भारत...