नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- सच की सजा कुछ दिन पहले एक केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि यह गलत धारणा है कि राजनीति में सिर्फ झूठ बोला जाता है। पर, बिहार के कई नेता उनके इस बयान से सहमत नहीं हैं। प्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता तो यहां तक कहते हैं कि पूरी पार्टी सिर्फ इसलिए उनके पीछे पड़ी है, क्योंकि वह बैठक में सच बोल देते हैं। वह कहते हैं कि इससे उन्हें सियासी तौर पर नुकसान भी उठाना पड़ा है। जब उनसे पूछा गया कि सच बोलने पर सजा क्यों मिलती है, तो वे बेहद दार्शनिक अंदाज में कहते हैं कि सुकरात को भी सच बोलने पर जहर पीना पड़ा था। ऐसे में, इस युग में सच बोलने पर भला उन्हें नुकसान क्यों नहीं उठाना पड़ेगा? वह राजनीति में हैं, इसलिए नुकसान सियासी है। बधाई पर राजनीति राजनीति में क्या कुछ नहीं होता। हर बात पर राजनीति होती है। यदि नेताजी का जन्मदिन हो और...