नई दिल्ली, मई 17 -- राजदरबार कौन भारी यूपी में मंत्रियों व अधिकारियों के बीच रिश्ते वक्त के साथ बदलते रहते हैं। अब हाल यह है कि कहीं अफसर मंत्री पर भारी पड़ रहे हैं तो कहीं मंत्री अपना दबदबा अधिकारियों पर बनाने में कामयाब हैं। हाल में यूपी के एक बेहद ताकतवर आईएएस अधिकारी जो अपने विभाग के मंत्री से पहले से क्षुब्ध थे, कई दिन से मौके की तलाश में थे। जैसे ही उन्हें मौका मिला, उन्होंने मंत्री के कामकाज का आकलन करवा दिया। इतना ही नहीं, जब मीटिंग में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन हुआ तो उसमें मंत्री जी के कामकाज का ब्योरा भी दिखाया गया। इस पर मंत्री जी उस अधिकारी पर खासे खफा हो गए। उन्होंने भरी मीटिंग में ही अधिकारी को झाड़ लगा दी। बोले, पहले अपने अधिकारियों को रोकिये, इनकी कारस्तानी जानिए तब मुझ पर उंगली उठाएं। अब मंत्री जी के पलटवार के बाद चर्चा है...