सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- आठ दिवसीय श्री रामकथा का गुरुवार को भगवान श्रीराम के राजतिलक के साथ संपंन हुई। कथा के अंतिम दिन कथाव्यास आचार्य शांतनु महाराज ने बताया कि रामचरितमानस वह कल्पवृक्ष है जो अनंत समय तक प्राणियों को सुख प्रदान करने वाली है। मेपल्स एकेडमी में कथाव्यास ने गुरुवार को हनुमानजी की कथा सुनाई। इस दौरान सुंदरकांड की यात्रा को भक्तों के साथ साझा किया गया। बताया कि हनुमान के माध्यम से सीताजी की खोज हुई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, उत्तराखंड से दर्जा प्राप्त मंत्री शोभाराम प्रजापति, राज्यमंत्री उत्तराखंड ओमप्रकाश व पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, आयोजक राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...