हापुड़, सितम्बर 24 -- पिलखुवा। नगर के रामलीला मैदान में रामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार देर शाम को शोभा यात्रा रेलवे रोड स्थित लाला शंभू मल की धर्मशाला से शुरु हुई। जिसमें प्रभु श्री राम के राजतिलक की तैयारी, केकई मंथरा संवाद की झांकी, राजा दशरथ से कैकेई संवाद की झांकी शामिल थी। जिनको देखने के लिए नगर के लोगों की भीड़ सड़क पर जमा हो गई। वृंदावन से आए बृज किशोर शर्मा के कलाकारों ने मंच पर राजतिलक और दशरथ केकई संवाद की लीला की गई। जिसको देखकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। मेलाधिकारी अखिलेश मित्तल ने कहा कि आज प्रभु श्रीराम की लीला मंच पर श्री राम वन की ओर प्रस्थान करेंगे। इसके बाद निषाद मिलन केवट प्रसंग लीला दिखाई जाएगी। इस मौके पर अध्यक्ष राजेश मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मोदी, गोयल, संदीप जिंदल, केशव शर्मा, उदित गुप...