वाराणसी, जुलाई 19 -- रामनगर। राजघाट पुल से शनिवार शाम करीब चार बजे चंदौली के मढ़िया जलीलपुर (मुगलसराय) निवासी 35 वर्षीय राजदेव चौधरी कूद गया। वह सड़क पर आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूजाबाद चौकी पुलिस उसे लेकर रामनगर के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे। यह आत्मघाती कदम राजदेव ने क्यों उठाया इस बारे में वे कुछ बता नहीं सके। रामनगर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...