चंदौली, मई 8 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। पड़ाव से वाराणसी मार्ग पर बुधवार की सुबह करीब 11 बजे राजघाट मालवीय पुल पर एक पिकअप वाहन का एक्सल टूट गया। इसके चलते आवागमन बाधित हो गया। करीब घंटेभर बाद पड़ाव चौराहे से लेकर पुल तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। तीन घंटे तक राहगीर, यात्री से लेकर स्कूली बस, छोटे चार और दो पहिया वाहन करीब तीन घंटे तक फंसे रहे। कड़ी धूप में यात्री और स्कूली बच्चे परेशान हो गए। पुलिस को आवागमन सामान्य कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बुधवार की सुबह मालवाहक पिकअप आम लोड करके वाराणसी की तरफ जा रहा था। जैसे ही राजघाट मालवीय पुल पर पहुंचा तभी पिकअप वाहन के बाएं तरफ का पिछले चक्का का एक्सल टूट गया। जिसके कारण वाहन आगे नहीं जा सका। वही कुछ देर बाद मारुति कार भी खराब हो गयी। वाहन खराब होने से आवागमन बाधित होने लगा। जल्दबाजी में आ...