चंदौली, अप्रैल 26 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। पड़ाव चौराहे से वाराणसी को जाने वाले मार्ग पर राजघाट मालवीय पुल पर शनिवार की सुबह करीब 9 बजे एक पिकअप वाहन का पहिया खराब हो जाने के कारण जाम की स्थिति हो गई। जिसके कारण वाराणसी जाने के लिए सवारी वाहन नही मिलने के कारण पड़ाव चौराहे पर यात्री चिलचिलाती धूप में खड़े होकर वाहन की प्रतीक्षा करते रहे। वाहन खराब होने से जाम की स्थिति हो गई। इससे लोग धूप में बेहाल दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...