वाराणसी, अगस्त 6 -- रामनगर। राजघाट पुल पर ई रिक्शा से पड़ाव की तरफ जा रही एक महिला से बाइक सवार उचक्के दस हजार रुपये और मोबाइल छीनकर भाग निकले। महिला ने सुजाबाद पुलिस चौकी में इसकी शिकायत की है। रामनगर की रोशन आरा अपनी बेटी के साथ दालमंडी में खरिदारी के लिए आई थी। यहां से वापस ई रिक्शा से घर जा रही थी। ई- रिक्शा राजघाट पुल पर पहुंची उसी समय दो युवक बाइक आए और पर्स छीनकर भाग गए। पर्स में दस हजार रुपये और एक मोबाइल था। मामले में ई-रिक्शा चालक की मिलीभगत का भी संदेह है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...