वाराणसी, दिसम्बर 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। चंदौली को वाराणसी शहर से जोड़ने वाले मालवीय पुल (राजघाट पुल) के ड्रेनेज स्पाउट एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत का काम 24 दिसंबर से दोबारा शुरू होगा। एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने बताया कि 24 दिसंबर से 13 जनवरी तक पुल से सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। केवल पैदल यात्री ही आवागमन कर सकेंगे। एडीसीपी ने बताया कि इस अवधि में पीडब्ल्यूडी की टीम दिन-रात काम करेगी। उन्होंने बताया कि पहले पुल पर प्रतिबंध के दौरान बाइक और साइकिल चालकों को आवागमन की छूट दी गई थी, लेकिन इस बार सभी वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा, ताकि मरम्मत का काम जल्द और निर्बाध गति से पूरा किया जा सके। इस दौरान अन्य वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, प्रतिबंध से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए 23 दिसंबर, म...