संभल, मई 10 -- गंगाघाट राजघाट पर पुलिस द्वारा चेकिंग की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। बबराला चौकी इंचार्ज विशाल शर्मा ने जानकारी दी कि राजघाट पर संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक उपनिरीक्षक और दो सिपाही चौबीस घंटे मुस्तैद रहेंगे। यह पुलिस टीम राजघाट पुल से बबराला की ओर आने वाले सभी लोगों की चेकिंग करेगी, ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति इलाके में घुसने न पाए। राजघाट पुल दोनों जिलों संभल और बुलंदशहर के बीच स्थित है, इसलिये यह चेकिंग व्यवस्था इलाके की सुरक्षा को और भी सख्त बनाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...