नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- बिहार में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही राजग में सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है। भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने बीते दिनों सभी सहयोगी दलों के नेताओं के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा की। इसी सप्ताह राजग नेता सीटों के बंटवारे की घोषणा कर देंगे। इसके बाद अगले सप्ताह भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जाएगी। बिहार में इस बार दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में मध्य बिहार और दूसरे चरण में सीमावर्ती सीटों पर वोट डाले जाने हैं। सूत्रों के अनुसार, इसी सप्ताह भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व राजग के घटक दलों के नेताओं के साथ मिलकर सीटों के बंटवारे की घोषणा कर देगा। गौरतलब है कि भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने बीते दिनों में पटना में सभी प्रमुख सहयोगी दलों के...