बिहारशरीफ, नवम्बर 14 -- राजग नेताओं ने कहा-नीतीश-मोदी की जीत, तो महागठबंधन ने कहा-हार की होगी समीक्षा एनडीए ने जनता के प्रति जताया आभार फोटो : नेता01-भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार। नेता02-जदयू जिलाध्यक्ष मो. अरशद। नेता03-राजद जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु। नेता04-कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नालंदा में एनडीए के क्लीन स्वीप पर अलग-अलग दलों के नेताओं ने अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त किया है। एनडीए में शामिल देलों के नेताओं ने जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह सुशासन और विकास की जीत है। वहीं, महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि कहां चूक हुई है, इसकी समीक्षा की जाएगी। भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति लोगों के विश्वास का परिणाम है। लोगों ने विकास की राजनीति ...