सासाराम, नवम्बर 20 -- नोखा, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राजग नेताओं द्वारा परिवारवाद पर राजद और कांग्रेस को खूब खरी खोटी सुनाई थी। रालोमो सुप्रीमों उपेन्द्र कुशवाहा के पुत्र दीपक प्रकाश को बगैर किसी सदन का सदस्य बने मंत्री पद दिए जाने पर कांग्रेस और राजद नेताओं ने जमकर आलोचना की है। नेताओं का कहना है कि राजग में जितनी वंशवाद किया जा रहा है उतना किसी विपक्षी पार्टी द्वारा नहीं किया जा रहा है। आलोचना करने बालों में राज्य परिषद सदस्य श्यामलाल सिंह, राजद नगर अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ भोलाजी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नवीन दुबे, संजीव राय, राजद नेता कामाख्या नारायण सिंह, कामेश्वर राय, पिंटू सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, मकसूद आलम, केशनाथ सिंह यादव, ललन पासवान, शत्रुघ्न कुमार, नगीना चौधरी आदि हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...