हाथरस, अगस्त 14 -- हाथरस। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को संस्कार भारती के तत्वावधान में शहर के आगरा रोड स्थित श्री राधाकृष्ण कृपा भवन पर एक शाम राष्ट्र के नाम का आयोजन किया गया। आशुकवि अनिल बौहरे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाह रामकिशन सिसौदिया व विशिष्ट अतिथि नारायण प्रकाश तिवारी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ रामकिशन सिसौदिया एवं नारायण प्रकाश तिवारी ने मां सरस्वती के छविचित्र पर पटका उड़ा कर किया। इस मौके पर उपस्थित कवियों ने राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत रचनाओं का पाठ किया। संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष चेतन उपाध्याय ने "राजगुरु को नमन करू मैं भगत सिंह कि जय बोलूं, शूरवीर सुखदेव को श्रद्धा शीश नवाऊं जय बोलूं", पूरन सागर ने "आजादी का दिवस महाना महानता को याद कर...