मुंगेर, मई 29 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। राजगीर, किऊल, जमालपुर, मुंगेर और खगड़िया के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। गर्मी को देखते हुए पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन और दानापुर मंडल ने राजगीर से खगड़िया चल रही समर स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब इस ट्रेन का परिचालन एक माह और किया जाएगा। यह जानकारी पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन को ट्रालय के रूप में 6 मई से परिचालन शुरू कर 31 मई तक चलाने की घोषणा की गयी थी। लेकिन यात्रियों की मांग को देखते हुए इसे एक माह के लिए और चलायी जाएगी। उन्होंने कहा कि ट्रेन नंबर 03266 राजगीर से और ट्रेन नंबर 03265 खगड़िया से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शनिवार को परिचालन किया जाएगा। ट्रेन को आगामी 3 जून, 7 जून, 10 व 11 जून, 14 व 17 जून, 18 और 21 जून...