बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- राजगीर, निज संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर शनिवार की सुबह अज्ञात शव बरामद किया गया। मृतक की उम्र करीब 65 वर्ष बतायी जा रही है। थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। पिछले दो दिनों से स्टेशन परिसर में घूमते हुए देखा जा रहा था। ठंड लगने से मौत की आशंका जतायी जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...