बिहारशरीफ, अक्टूबर 13 -- राजगीर, निज संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर से सोमवार की सुबह एक अज्ञात शव बरामद किया गया। शव वाशिंग लाइन पिट से थोड़ी दूर सड़क पर पड़ा था। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। अभी तक मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है। मृतक की उम्र 60 साल से अधिक लग रही है। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को सदर अस्पताल में पहचान के लिए रखा गया है। आसपास के थानों को भी पहचान के लिए सूचना दी गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...