बिहारशरीफ, मई 23 -- राजगीर, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में 26 मई को खरीफ महाभियान का आयोजन किया जाएगा। इसमें किसानों को कृषि विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही इनसे लाभ उठाने के उपाय बताये जाएंगे। बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार जोर-शोर से किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से बड़ी संख्या में भाग लेकर इससे लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम में ग्रामीण ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक कौशल किशोर, विधान पार्षद रीना यादव आदि भी शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...