बिहारशरीफ, मई 7 -- राजगीर। स्थानीय बाइपास के पुराने पेट्रोल पंप के पास पिछले सप्ताह फायरिंग की गयी थी। इसमें चार लोगों को आरोपित किया गया था। डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में दीपनगर थाना क्षेत्र के मंडाक्ष गांव निवासी हिमांशु कुमार उर्फ गोपी, राजगीर-गिरियक रोड निवासी हर्ष कुमार उर्फ बिल्लु, बंगाली पाड़ा निवासी रोहित कुमार, पहाड़पुरा निवासी शैलेन्द्र कुमार उर्फ नामजद को आरोपित किया गया था। हिमांशु को पकड़ लिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...