बिहारशरीफ, मई 18 -- राजगीर में आज लगेगा एक दिवसीय रोजगार मेला 1500 से अधिक पदों पर होगी बहाली राज्यभर के युवा पा सकेंगे निजी कंपनियों में नौकरी आठवीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तक के लिए मौका राजगीर, निज संवाददाता। राजगीर के मेला सैरात परिसर स्थित होटल सिद्धार्थ के सामने वाले मैदान में सोमवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग व जिला नियोजनालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस मेले में युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। यह मेला सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। इसमें करीब 20 प्रतिष्ठित निजी कंपनियां भाग ले रही हैं, जो तकनीकी व गैर-तकनीकी क्षेत्र की 1500 से अधिक रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करेंगी। रोजगार मेले में आठवीं पास से लेकर स्नातक और स्नातकोत्तर तक क...