जौनपुर, जुलाई 23 -- गौराबादशाहपुर। थाना क्षेत्र के तारा उमरी गांव निवासी राजगीर जयहिंद को मारपीट कर घायल करने वाले दोनों आरोपितों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उप निरीक्षक प्रदीप सिंह ने बताया कि बीते रविवार को रामधनी यादव और समरबहादुर यादव पुत्रगण जयराम यादव निवासी पौनी हसनपुर ने जयहिंद को मारपीट कर घायल कर दिया था। पीड़ित की तहरीर पर दोनों के विरुद्ध मारपीट और एससी एसटी का मुकदमा दर्ज किया गया था। दोनों आरोपियों का चालन कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...