धनबाद, जुलाई 1 -- राजगंज, प्रतिनिधि। आदिवासी सचेतक अखाड़ा धनबाद एवं सोनोत संथाल समाज के संयुक्त तत्वाधान में राजगंज लेदोडीह गांव के सामुदायिक भवन के प्रांगण में 170 वां हुल दिवस मनाया गया। विधिवत सिद्धू-कान्हु के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में झामुमो बाघमारा के प्रखंड सचिव मनसा महतो ने कहा कि जिस तरह सिद्धू-कान्हु, चांद-भैरव, फूलों-झानो ने राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक एवं अपनी जमीन को बचाने के लिए 1855 में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ हुल आरंभ किया था। इस प्रकार हम सभी लोग भी एक प्रण लें कि अपनी जमीन को कभी भी बेचने का ना सोचे। मौके पर विधायक प्रतिनिधि बिरजू सोरेन, आदिवासी सेचेद आखड़ा के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार हेम्ब्रम, सचिव सुधीर कुमार हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद हेंब्रम एवं पूर्व अध्यक्ष अलसा सोरेन, सदस्य आनं...