धनबाद, जनवरी 20 -- राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज रटंती काली पूजा के अवसर पर हटिया स्थित आनंदमयी धाम में भव्य जागरण हुआ। भजन गायिका रानी सिंह, शर्मीली सिंह व गायक दिलीप पांडेय के एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। अर्जित एंड ग्रुप बोकारो ने मां काली का भव्य रूप, मां दुर्गा द्वारा महिषासुर वध, भगवान नरसिंह अवतार द्वारा हिरण्यकश्यप वध, रामराजा दरबार झांकी की प्रस्तुति कर माहौल भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा ग्रामीण जिलाअध्यक्ष मोहन कुंभकार ने किया। मौके सूरज सोनी, रविंद्र चंद्र दे, बेला देवी, टिंकु सोनार, अजय राम, आचार्य राजेश चक्रवर्ती, सुबोध कुमार, निखिल दत्ता, देव प्रसाद गोराईं, पवन गोराई, जगत दास, सौरभ दे, सोनू दास, अबोध गोराई, बबलू साव, राहुल कुमार, रंजीत धीवर, जय किशन, संजय गोराई, भीम, शं...