धनबाद, फरवरी 3 -- राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज-कतरास रोड स्थित कतरीनदी पुल पर रविवार की रात पर्ल कोक लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी मार गयी। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। ट्रक पलटने से पर्ल कोक सड़क पर बिखर गया, जिससे मार्ग अवरूद्ध हो गया। ट्रक गोविंदपुर के टुंडी रोड स्थित जगदंबा फ्यूलस से पर्ल कोक लोड कर ट्रक उड़ीसा जा रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। घटना के बाद पर्ल कोक सड़क पर बिखर जाने के कारण कई राहगीर बाल बाल बचे गए। वहीं कुछ को चोट भी लगी। सूचना पाकर राजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और धावाचिता से राजगंज-कतरास रोड को वनवे कर दिया गया। फिलहाल सड़क मार्ग अवरूद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...