धनबाद, अप्रैल 15 -- राजगंज, प्रतिनिधि। चार दिवसीय चड़क पूजा के तीसरे दिन सोमवार को राजगंज क्षेत्र के बागदाहा में भोक्ता पर्व मनाया गया। करीब तीस फीट ऊंचे लकड़ी के खूंटे में दो दर्जन भोक्तओं ने अपने पीठ पर कील चुभों कर परिक्रमा किया। भोगतागण ढोल, ढाक की गूंज के बीच पारम्परिक नृत्य करते हुए मंडप थान की परिक्रमा करते रहे। भोक्ताओं के द्वारा विधिवत पूजन कर खूंटे को तालाब से निकाला गया। जिसे पर्व के समापन के दिन मंगलवार को पुनः तालाब में सुरक्षित रखा जाएगा। चड़क पूजा में रवि महतो ने अपने शरीर में दर्जनों कील के अलावे त्रिशूल को चुभो कर भक्तिभाव से आराधना की। आंधी व बारिश की वजह से जुटे श्रद्धालुओं को भी परेशानी हुई। इधर चड़क पूजा को लेकर अध्यक्ष हलधर महतो, हीरालाल महतो, मुखिया बाबूलाल महतो, पंसस धनन्जय प्रसाद महतो, दिलचन्द महतो, रामचन्द्र महतो, रा...