बगहा, जून 17 -- बेतिया,हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर के कालीबाग घुसुकपुर परती में राजेन्द्र नगर आजाद चौक निवासी राज कुमार सोनी (47) की धारदार हथियार से मारकर हत्या करने में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू व दबिला भी बरामद हुआ है। एसडीपीओ विवेक दीप ने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में कालीबाग थाना के जमादार टोला निवासी सलीम अख्तर (22), शेख शमशाद उर्फ मलहा (19), पुरानी गुदरी वार्ड नं. 9 निवासी मो. मेराज (37) तथा एक नाबालिग शामिल है। एसडीपीओ ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी तकनीकी व मानवीय इनपुट के आधार पर की गयी है। पूछताछ में अपराधियों ने हत्या में संलिप्ता को स्वीकार की है। उनलोगों ने बताया है कि पूर्व का कोई विवाद नहीं था। रात में ...